War 2 का ऋतिक और एनटीआर जूनियर के फैन बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म की रिलीज से पहले इसका फर्स्ट रिव्यू आ चुका है, जिससे इनके फैन बेहद खुश हैं। क्रिटिक्स और फैंस ने इस फिल्म की तारीफ में सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है। सिनेमाघरों में ये फिल्म 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले रिलीज होने जा रही है। स्पाई सिरीज की इस फिल्म में ऋतिक और एनटीआर जूनियर का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। इसके साथ ही कियारा आडवाणी की मौजूदगी फिल्म का पारा चढ़ा रही है।
