सिनेमाघरों के बाद अब OTT पर दहशत फैलाएगी Weapons फिल्म, जानें कब और कहां होगी रिलीज

Weapons OTT Release Date: साल 2025 में सिनेमाघरों रिलीज हुई 'वेपन्स' फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। अब ये फिल्म अपने ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है। आइए जानते हैं कब और कहां पर रिलीज होगी ये फिल्म

अपडेटेड Jan 05, 2026 पर 7:03 PM
Story continues below Advertisement
थिएटर में रिलीज होने के बाद अब 'वेपन्स' ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है

मिस्ट्री और हॉरर थ्रिलर फिल्म 'वेपन्स' अपने ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है। ये फिल्म 8 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वहीं फिल्म के सिनेमाघरों के रिलीज के बाद से ही इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार किया जा रहा है। जैक क्रेगर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म सुपरनैचुरल डर के साथ इंसानी भावनाओं और दर्द को भी दिखाती है। फिल्म की खास बात इसका डरावना माहौल और कहानी धीरे-धीरे खुलती है। वेपन्स सिर्फ डराने वाली फिल्म नहीं है, बल्कि यह इमोशनल रूप से भी दर्शकों को झकझोर देती है।

साल 2025 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। अब ये फिल्म अपने ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है। आइए जानते हैं कब और कहां पर रिलीज होगी ये फिल्म

कहां पर रिलीज होगी ये फिल्म


थिएटर में रिलीज होने के बाद अब 'वेपन्स' (Weapons) ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है। ये फिल्म 8 जनवरी 2026 से JioHotstar पर स्ट्रीम की जाएगी। इसकी रिलीज की पुष्टि करते हुए प्लेटफॉर्म ने एक डरावना प्रोमो भी शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि रात 2:17 बजे सत्रह बच्चे अपने घरों से अचानक गायब हो गए और फिर कभी लौटकर नहीं आए। प्रोमो इसी रहस्य के इर्द-गिर्द घूमता है कि आखिर वे बच्चे गए कहां।

क्या है फिल्म की कहानी

वेपन्स की कहानी एक छोटे शहर पर बेस्ड है। एक छोटे से शहर में तब हड़कंप मच जाता है, जब एक एलिमेंट्री स्कूल के सत्रह बच्चे एक ही रात अचानक गायब हो जाते हैं और उनका कोई सुराग नहीं मिलता। इस रहस्यमय घटना में सिर्फ एक लड़का, एलेक्स, पीछे रह जाता है। जैसे-जैसे डर और बेचैनी बढ़ती है, एलेक्स की टीचर जस्टिन और एक दुख से टूटे पिता आर्चर मिलकर ये जानने की कोशिश करते हैं कि उस रात असल में क्या हुआ था और बच्चे आखिर कहां चले गए।

जांच आगे बढ़ने पर उन्हें ग्लेडिस नाम की एक चुड़ैल से जुड़ा एक डरावना सच पता चलता है। सामने आता है कि वह अपनी जवानी बनाए रखने के लिए बच्चों की निजी चीजों के जरिए उनकी जीवन शक्ति खत्म कर रही है। यह पूरा रहस्य एलेक्स के घर के बेसमेंट में एक बेहद तनावपूर्ण सुपरनैचुरल टकराव के साथ सामने आता है, जहां लंबे समय से छिपे सच और दबा हुआ दर्द आखिरकार उजागर हो जाता है।

कौन-कौन है फिल्म में

फिल्म Weapons में कलाकारों की टीम काफी मजबूत है। जोश ब्रोलिन इसमें आर्चर ग्रैफ की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपने बच्चे को खोने के दुख से जूझ रहे पिता हैं। जूलिया गार्नर जस्टिन गैंडी के किरदार में हैं, जो एक स्कूल टीचर हैं और इसी रहस्य के केंद्र में आती हैं। एल्डन एरेनरिच पॉल मॉर्गन के रोल में दिखते हैं। इसके अलावा फिल्म में ऑस्टिन अब्राम्स, बेनेडिक्ट वोंग , टोबी हस और एमी मैडिगन अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। सपोर्टिंग कास्ट में सारा पैक्सटन, जून डायने राफेल, व्हिटमर थॉमस और कैली शुटेरा शामिल हैं। इस फिल्म को जैक क्रेगर ने मिरी यून, रॉय ली, जे.डी. लिफ्शिट्ज़ और राफेल मार्ग्यूल्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है।

बॉक्स ऑफिस पर पिटने के बाद दोबारा रिलीज होगी कपिल शर्मा की फिल्म, ट्रेलर हुआ रिलीज

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।