Get App

Welcome to the Jungle: 2026 में रिलीज होगी ‘वेलकम टू द जंगल’, अक्षय कुमार ने दिखाई फिल्म की स्टारकास्ट की झलक

Welcome to the Jungle: डायरेक्टर अहमद खान की कॉमेडी फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर सेट से खास वीडियो शेयर किया, जिसमें उनका दो अवतार और पूरी स्टारकास्ट की झलक मिली। फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी, और ये फैंस के लिए बड़ा गिफ्ट साबित होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 25, 2025 पर 4:05 PM
Welcome to the Jungle: 2026 में रिलीज होगी ‘वेलकम टू द जंगल’, अक्षय कुमार ने दिखाई फिल्म की स्टारकास्ट की झलक
Welcome to the Jungle: फिल्म 2026 में रिलीज होगी, हालांकि रिलीज डेट अभी फाइनल नहीं हुई है।

डायरेक्टर अहमद खान की कॉमेडी फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ लंबे समय से चर्चा में है और इसके फैंस रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच, लीड एक्टर अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से एक खास वीडियो शेयर किया, जिसने फैंस के उत्साह को और बढ़ा दिया। वीडियो में अक्षय के दो अलग-अलग अवतार देखने को मिले, जिनमें उनका कमाल का कॉमिक टच और शानदार एक्टिंग देखने को मिली। वीडियो में पूरी स्टारकास्ट भी नजर आई, जिसमें सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, अरशद वारसी, जॉनी लीवर, दिशा पाटनी, जैकलीन फर्नांडीस, तुषार कपूर, आफताब शिवदासानी, फिरोज खान और पुनीत इस्सर शामिल थे। अक्षय ने वीडियो के साथ लिखा कि पूरी टीम ने इस फिल्म को बनाने में कड़ी मेहनत की है और अब फैंस के लिए ये एक बड़ा गिफ्ट है।

क्रिसमस के मौके पर शेयर किए गए इस वीडियो ने फिल्म के उत्साह को चार चांद लगा दिए। मेकर्स ने पुष्टि की कि फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अक्षय की झलक और स्टारकास्ट की मस्ती ने फैंस को अब से ही हसीन और मजेदार अनुभव का अहसास करा दिया।

क्रिसमस पर फैंस को खास तोहफा

अक्षय ने वीडियो के साथ लिखा, “वेलकम टू द जंगल की पूरी टीम की तरफ से आप सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं। सिनेमाघरों में 2026 में। हमने ये फिल्म बनाने में कड़ी मेहनत की है और अब हम आपको अपना गिफ्ट देने का इंतजार नहीं कर सकते।” उन्होंने टीम की तारीफ करते हुए कहा कि ये किसी भी अभिनेता या टीम के लिए इतनी बड़ी प्रोजेक्ट में हिस्सा बनना खास अनुभव है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें