Get App

Dharmendra: पिता की मार से बचने के लिए कॉलेज के हेड क्लर्क को धर्मेंद्र ने दी थी रिश्वत, मां ने ऐसे पकड़ी थी होशियारी

Dharmendra: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र भले ही अब हमारे बीच न रहे हों, लेकिन उनकी यादें और अनगिनत बातें हमारे दिलों में हमेशा रहेंगी। उनके हंसने हंसाने वाले शरारती किस्से सबके चेहरों पर मुस्कान बिखेरते रहेंगे। ऐसा ही एक किस्सा आज हम आपके लिए हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 11:14 AM
Dharmendra: पिता की मार से बचने के लिए कॉलेज के हेड क्लर्क को धर्मेंद्र ने दी थी रिश्वत, मां ने ऐसे पकड़ी थी होशियारी
पिता की मार से बचने के लिए कॉलेज के हेड क्लर्क को धर्मेंद्र ने दी थी रिश्वत

Dharmendra: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का ये किस्सा उनके कॉलेज के दिनों का है। एक्टर कई साल पहले एक रिएलिटी शो में शिरकत करने पहुंचे थे तब उन्होंने इस बात जिक्र किया था। धर्मेंद्र ने अपने माता-पिता के बारे में खुलकर बात की थी। इस दौरान वह काफी इमोशनल हो गए थे। एक्टर हमेशा अपनी जमीन से जुड़े रहे हैं।

पुरानी यादें याद करते हुए उन्होंने बताया कि उनके गांव में पिता हेडमास्टर थे। इस वजह से उनकी स्कूल लाइफ बड़े ही अनुशासन के साथ गुजरी है। पढ़ाई के मामले में उनके पिता केवल किशन सिंह देओल काफी सख्त मिजाज़ के थे, लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाशत नहीं करते थे। इसलिए स्कूल के दिनों में उन्हें पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देना पढ़ता था। मगर जब धर्मेंद्र कॉलेज में पहुंचे तो चीजें बदल गईं। वह काफी शरारतें करने लगे थे।

कॉलेज में आकर धरम जी ने खूब मजे किए। इस दौरान पढ़ाई से उनका ध्यान बिल्कुल हट चुका था। फिर इसका नतीजा रिज़ल्ट पर साफ दिखा। कॉलेज में उनकी परफॉर्मेसं बेहद खराब हो चुकी थी। उनके पिता उनके रिज़ल्ट को न देख सकें इसके लिए धर्मेंद्र जी ने अपने दिाग के घोड़े दौड़ाने शुरू कर दिए थे।

उन्होंने कॉलेज के हेड क्लर्क को कुछ रुपए की घूस दी। इसके बाद उससे कहा कि उनकी मार्कशीट घर पर नहीं पहुंचनी चाहिए। क्लर्क ने भी पैसे जेब में रख लिए और धर्मेंद्र जी से वादा कर दिया कि मार्कशीट घर तक नहीं पहुंचेगी। मगर वो ऐसा करने में कामयाब नहीं हुआ और रिजल्ट माता-पिता के हाथ लग गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें