टीवी सीरियल YRKKH के अरमान पोद्दार यानी रोहित पुरोहित के घर नन्हा मेहमान आया है। रोहित और उनकी पत्नी शीना बजाज ने सोमवार को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। इसकी जानकारी राहित ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए दी। उन्होंने अपनी और शीना की मैटरनिटी फोटोशूट की एक फोटो शेयर की थी जिसमें लिखा था ‘इट्स ए बॉय 15.9.2025।’