Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का इसी साल मार्च में तलाक हुआ था। दोनों ने साल 2020 में शादी की थी। दोस्ती से शुरू हुआ ये रिश्ता प्यार में बदला और फिर पांच सालों बाद 20 मार्च 2025 को दोनों ऑफिशियल रूप से अलग हो गए। वहीं जिस दिन दोनों का तलाक हुआ था उस दिन चहल ने एक ऐसी टी-शर्ट पहनी थी जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा था। तलाक की आखिरी सुनवाई के दिन युजवेंद्र चहल ने "बी योर ओन शुगर डैडी" लिखी हुई टी-शर्ट पहन था।
सोशल मीडिया पर ये टी-शर्ट काफी वायरल हुआ था। वहीं हाल ही में क्रिकेटर ने अपने इस टी-शर्ट पर खुलकर बात की है। आइए जानते हैं चहल ने क्या कहा
राज शमनी के साथ बातचीत में चहल ने बताया कि इस टी-शर्ट के पीछे उनका मकसद क्या था और क्यों उन्होंने इसे पहना। युजवेंद्र चहल ने बताया , "मेरा मकसद ड्रामा करना नहीं था, बस एक मैसेज देना था और मैंने वो दे दिया।" जब उनसे इस बोल्ड स्लोगन के पीछे की वजह पूछी गई तो चहल हंसते हुए बोले कि धनश्री की ओर से कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया।
उन्होंने कहा, "शुरू में मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था, लेकिन सामने से कुछ हुआ तो मैंने सोचा अब बस, मुझे किसी को कुछ समझाना नहीं है। मैंने किसी को गाली नहीं दी, बस अपना एक मैसेज देना था।" चहल ने साफ किया कि यह कदम उन्होंने गुस्से से नहीं बल्कि एक रिएक्शन के तौर पर उठाया था।
चहल ने सेटलमेंट पर भी खुलकर बात की और माना कि ये प्रोसेस आसान नहीं थी। उन्होंने बताया, "मैंने एक अच्छा समझौता किया था," जिसकी वजह से वह जल्दी से जल्दी शादी से आगे बढ़ना चाहते थे। इसी दौरान हुई कुछ घटनाओं ने उन्हें वह मैसेज वाली टी-शर्ट पहनने का और पक्का फैसला करने पर मजबूर कर दिया। चहल ने बताया कि उन्होंने और धनश्री ने आपसी सहमति से फैसला किया था कि जब तक उनका मामला पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता, तब तक वे सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते की कोई झलक नहीं दिखाएंगे। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह सार्वजनिक रूप से शादी का नाटक कर रहे थे, तो उन्होंने सीधा "हां" कहकर जवाब दिया।
चहल ने बताया कि 2024 विश्व कप के बाद से उनकी धनश्री से कोई बात नहीं हुई थी और आखिरी बार वह छह महीने पहले कोर्ट की कार्यवाही के दौरान वीडियो कॉल पर उनसे मिले थे। जब उनसे पूछा गया कि क्या उनका रिश्ता बच सकता था, तो उन्होंने कहा, "मैंने पूरी कोशिश की," जिससे साफ है कि उन्हें अपने प्रयासों पर कोई अफसोस नहीं है।