सोनाक्षी और जहीर का लुक एकदम परफेक्ट लग रहा है। दोनों ने इस लुक को मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी के लिए कैरी किया था।
जहां एक्ट्रेस ने नेबी ब्लू कलर का कफ्तान पहना है। वहीं जहीर ब्लैक डिजाइनर ब्लैक सूट में दिखे।
फैंस को दोनों के आउटफिट बेहद पसंद आ रहे हैं। वहीं फोटोज पर कमेंट कर लोग जमकर कपल की तारीफ कर रहे हैं।
बता दें कि बीते दिनों सोनाक्षी को काफी ट्रोल किया जा रहा था। करवाचौथ पर उनका मस्जिद में जाना लोगों को रास नहीं आया था।
सोनाक्षी ने करवाचौथ पर पति जहीर इकबाल के साथ अपनी कुछ तस्वीरों को पोस्ट किया था, जिनमें वह शेख जायद ग्रैंड मस्जिद धूमती दिख रही थीं।
वहीं इन फोटोज में मुस्लिम फैंस ने सोनाक्षी-जहीर को मस्जिद में जूते पहने देख निशाने पर ले लिया।
तो वहीं हिंदू फैंस ने करवाचौथ पर मस्जिद पर जाने पर एक्ट्रेस को खूब खरीखोटी सुनाई।