Get App

Zeeshan Ayyub: 'बड़े हीरो के चलते मुझे दर्शक इग्नोर कर रहे थे...', जीरो से लेकर कई बड़ी फिल्मों के ऑफर ठुकराने पर बोले मोहम्मद जीशान अयूब

Zeeshan Ayyub: मोहम्मद जीशान अयूब ने बताया कि मैंने कई बड़े सितारों वाली फिल्में करने से मना कर दिया था। ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और जीरो की असफलता के बाद उन्होंने अपने करियर को नया रूप दिया।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Dec 05, 2025 पर 10:12 AM
Zeeshan Ayyub: 'बड़े हीरो के चलते मुझे दर्शक इग्नोर कर रहे थे...', जीरो से लेकर कई बड़ी फिल्मों के ऑफर ठुकराने पर बोले मोहम्मद जीशान अयूब
'बड़े हीरो के चलते मुझे दर्शक इग्नोर कर रहे थे...'

Zeeshan Ayyub: मोहम्मद जीशान अयूब जल्द ही अब सोनी लिव पर नई सीरीज 'रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब' की रिलीज के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि बड़ी फिल्मों को क्यों मना कर दिया और कैसे इस कदम ने वास्तव में उन्हें एक एक्टर के रूप में विकसित होने में मदद की।

अभिनेता मोहम्मद जीशान अयूब को हिंदी सिनेमा के सबसे भरोसेमंद कलाकारों में से एक माना जाता है। एक्टर का कहना है कि उन्होंने अपने करियर को अपनी शर्तों पर फिर से बनाने के लिए जानबूझकर बड़े सितारों वाली फिल्मों से दूरी बना ली थी।

मनीकंट्रोल के साथ एक विशेष बातचीत में, ज़ीशान ने खुलासा किया कि अच्छी और शानदार किरदारों के बावजूद नज़रअंदाज़ किए जाने से वह निराश थे और इसी वजह से उन्होंने अपनी रणनीति पर फिर से काम किया, पीछे हट गए और सिर्फ़ चुनिंदा किरदार ही किए।

रांझणा और तनु वेड्स मनु जैसी फ़िल्मों में अभिनय कर चुके ज़ीशान ने हमें बताया कि उन्होंने अपनी पसंद पर फिर सोचा, ओटीटी की ओर रुख किया और ऐसी कहानियां करने की सोची, जिनमें वास्तविक ज़िम्मेदारी हो। ज़ीशान, जो अब सोनी लिव पर 'रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब' की रिलीज़ की तैयारी कर रहे हैं, ने बताया कि उन्होंने बड़े प्रोजेक्ट्स को क्यों ठुकरा दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें