Get App

Yoga Tips: सिरदर्द और माइग्रेन से परेशान? सिर्फ 4 आसान योगासन से मिनटों में पाएं राहत

Yoga Tips: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और लगातार तनाव सिरदर्द या माइग्रेन का कारण बन रहे हैं। दवाओं से केवल अस्थायी राहत मिलती है, लेकिन दर्द फिर लौट आता है। जानें कुछ आसान योगासन मिनटों में सिरदर्द से राहत दे सकते हैं

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 10:37 AM
Yoga Tips: सिरदर्द और माइग्रेन से परेशान? सिर्फ 4 आसान योगासन से मिनटों में पाएं राहत
Yoga Tips: पदंगुष्ठासन आपके सिर और मस्तिष्क में खून के प्रवाह को बढ़ाने में मदद करता है।

आजकल की तेज-तर्रार जीवनशैली, लगातार कंप्यूटर और मोबाइल का इस्तेमाल, नींद की कमी और बढ़ता तनाव लोगों को बार-बार सिरदर्द या माइग्रेन की समस्या में डाल देता है। केवल दवाओं पर भरोसा करना स्थायी समाधान नहीं है, क्योंकि दवा का असर खत्म होते ही दर्द फिर लौट आता है। ऐसे समय में योगासन प्राकृतिक और असरदार उपाय के रूप में सामने आते हैं। नियमित योग से न केवल सिरदर्द में राहत मिलती है बल्कि ये मस्तिष्क और शरीर को संतुलित, शांत और ऊर्जावान बनाता है। योगासन मानसिक तनाव को घटाते हैं, रक्त संचार को बेहतर बनाते हैं और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करते हैं।

साथ ही, ये आसन सिर और गर्दन के आसपास की मांसपेशियों को रिलैक्स कर शरीर और दिमाग में स्थिरता और शांति लाते हैं। इस प्रकार योग सिरदर्द और माइग्रेन के लिए दवाओं के अलावा एक प्राकृतिक, सुरक्षित और दीर्घकालिक उपाय साबित होता है।

1. सेतु बंधासन

सेतु बंधासन सिरदर्द और गर्दन के तनाव को कम करने में मदद करता है। पीठ के बल लेट जाएं, घुटनों को मोड़ें और पैरों को फर्श से टच कराएं। हाथों की मदद से शरीर को ऊपर उठाएं और कुछ देर इस स्थिति में रहें। ये आसन रक्त संचार को बेहतर बनाकर मस्तिष्क को पोषण देता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें