आज की तेज रफ्तार वाली जिंदगी और अनहेल्दी खान-पान ने हमारी सेहत पर बड़ा असर डाला है। लंबे समय तक गलत डाइट और बैठकर काम करने की आदतें वजन बढ़ाने, पेट की समस्या और कई स्वास्थ्य परेशानियों की वजह बनती हैं। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपका वजन संतुलित रहे और शरीर स्वस्थ रहे, तो मूंग दाल और हरी मूंग आपके लिए वरदान साबित हो सकती हैं। मूंग दाल और हरी मूंग में प्रोटीन, फाइबर, आयरन, मैग्नीशियम और अन्य पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो शरीर को ऊर्जा और ताकत देने के साथ वजन घटाने में भी मदद करते हैं।