Get App

पेट की समस्याओं से परेशान? ये 5 योगासन अपनाएं और सिर्फ एक हफ्ते में फर्क महसूस करें!

Yoga for acidity: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और अनियमित भोजन से पेट की एसिडिटी एक आम समस्या बन गई है। लोग दवाइयों पर निर्भर हो जाते हैं, लेकिन असर देर से होता है। पाचन सुधारने और पेट की जलन से तुरंत राहत पाने का सबसे आसान तरीका है योगासन, जो शरीर और मन दोनों को संतुलित करता है

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Sep 21, 2025 पर 11:29 AM
पेट की समस्याओं से परेशान? ये 5 योगासन अपनाएं और सिर्फ एक हफ्ते में फर्क महसूस करें!
Yoga for acidity:वज्रासन घुटनों के बल बैठकर किया जाता है और ये पाचन तंत्र को दुरुस्त करता है।

आजकल की तेज-तर्रार जिंदगी और असंतुलित खान-पान के कारण पेट की एसिडिटी आम समस्या बन गई है। दिनभर की भाग-दौड़, जल्दी-जल्दी खाना, तला-भुना और मसालेदार भोजन, रात को देर से खाना या अनियमित भोजन सभी कारण बनते हैं। इसके चलते पेट में जलन, अपच, गैस, खट्टी डकारें और भारीपन जैसी समस्याएं हो जाती हैं। कई बार यह समस्या रात के समय और भी बढ़ जाती है, जिससे नींद में भी बाधा आती है। इसके अलावा पब्लिक प्लेस या दोस्तों-परिवार के सामने अचानक होने वाली एसिडिटी लोगों को शर्मिंदगी में डाल सकती है। लोग अक्सर दवाइयों, चूर्ण या घरेलू नुस्खों का सहारा लेते हैं, लेकिन उनका असर हमेशा तुरंत नहीं दिखता और समस्या बार-बार लौटती रहती है।

ऐसे में योगासन एक प्राकृतिक, सुरक्षित और असरदार उपाय बनकर सामने आता है। नियमित योग से पाचन तंत्र मजबूत होता है, पेट हल्का रहता है और एसिडिटी जैसी समस्याओं से राहत मिलती है।

1. बालासन

बालासन या चाइल्ड पोज शरीर को आराम देता है और पेट की अंगों की मालिश करता है, जिससे फंसी गैस बाहर निकल जाती है। यह आसन तनाव कम करने, लचीलापन बढ़ाने और शरीर को शांत रखने में भी मदद करता है। लंबे समय से एसिडिटी परेशान कर रही हो, तो बालासन बहुत फायदेमंद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें