India-Pakistan Conflict: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे सैन्य टकराव के बीच पिछले 24 घंटों में चार जवान शहीद वहीं दर्जनों सैनिक घायल हो गए है। जम्मू क्षेत्र में पाकिस्तान की गोलाबारी और ड्रोन हमलों में सेना के दो जवान, वायुसेना के एक सार्जेंट और BSF के एक सब-इंस्पेक्टर की जान चली गई। रिपोर्ट के अनुसार, मृतक BSF अधिकारी की यूनिट के कई लोग भी घायल हुए हैं। आरएस पुरा इलाके में भारी गोलाबारी के बाद घायल हुए 25 वर्षीय राइफलमैन सुनील कुमार की मौत हो गई। वह जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री से थे। हिमाचल प्रदेश के जेसीओ सूबेदार मेजर पवन कुमार पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में अपनी चौकी के पास तोप का गोला फटने से शहीद हो गए।