Mumbai Local Trains Cancelled: पश्चिम रेलवे पर लोकल ट्रेनों की क्षमता बढ़ाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े काम चल रहे हैं। यह काम कांदिवली–बोरीवली छठी लाइन विस्तार परियोजना के तहत किया जा रहा है, जो 20 दिसंबर से शुरू हुआ है और 18 जनवरी तक चलेगा। पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने बताया कि इस अवधि के दौरान औसतन 70 से 80 स्थानीय ट्रेनें प्रतिदिन रद्द रहेंगी।
