Get App

Seoni plane accident: सिवनी जिले में हाई-टेंशन लाइन से टकराकर ट्रेनिंग विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट घायल, 90 गांवों की बिजली हुई गुल

Seoni plane accident: रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग अकादमी द्वारा संचालित एक प्रशिक्षु विमान सोमवार शाम मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के आमगांव गांव में 33 केवी की उच्च-वोल्टेज बिजली की लाइन से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में ट्रेनर और प्रशिक्षु पायलट दोनों घायल हो गए साथ ही इस हादसे की वजह से 90 गांव की बिजली चली गई।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 09, 2025 पर 12:32 PM
Seoni plane accident: सिवनी जिले में हाई-टेंशन लाइन से टकराकर ट्रेनिंग विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट घायल, 90 गांवों की बिजली हुई गुल
सिवनी जिले में हाई-टेंशन लाइन से टकराकर ट्रेनिंग विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट घायल, 90 गांवों की बिजली हुई गुल

Seoni plane accident: रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग अकादमी द्वारा संचालित एक प्रशिक्षु विमान सोमवार शाम मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के आमगांव गांव में 33 केवी की उच्च-वोल्टेज बिजली की लाइन से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में ट्रेनर और प्रशिक्षु पायलट दोनों घायल हो गए साथ ही इस हादसे की वजह से लगभग 90 गांव की बिजली चली गई।

बता दें कि यह दुर्घटना शाम लगभग 6.30 बजे हुई जब विमान सुकतारा हवाई पट्टी पर उतरने की तैयारी कर रहा था।

ट्रेनर पायलट अजीत एंथोनी और प्रशिक्षु पायलट अशोक चावड़ा को दुर्घटना के कुछ ही क्षणों बाद ग्रामीणों ने बचा लिया और बताया जा रहा है कि वे खतरे से बाहर हैं। उन्हें नागपुर रेफर कर दिया गया है। निवासियों ने बताया कि उन्होंने एक जोरदार धमाका सुना और विमान के एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले ट्रांसमिशन लाइन से चिंगारियां निकलती देखीं।

प्रारंभिक जांच के अनुसार, विमान का पंख बादलपार सबस्टेशन से जुड़ी 33 केवी फीडर लाइन के निचले हिस्से से टकराया, जिससे सर्किट ट्रिप हो गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें