Seoni plane accident: रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग अकादमी द्वारा संचालित एक प्रशिक्षु विमान सोमवार शाम मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के आमगांव गांव में 33 केवी की उच्च-वोल्टेज बिजली की लाइन से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में ट्रेनर और प्रशिक्षु पायलट दोनों घायल हो गए साथ ही इस हादसे की वजह से लगभग 90 गांव की बिजली चली गई।
