Get App

Actor's Son Suicide: मां के साथ ट्यूशन जाने को लेकर हुआ विवाद, फिर एक्टर के बेटे ने 50वीं मंजिल से लगा दी छलांग

Actor's Son Suicide: लड़के की मां ने अपने बयान में कहा कि उसने शाम करीब 7 बजे उसे ट्यूशन जाने के लिए कहा था लेकिन वह नहीं जाना चाह रहा था। कई बार कहे जाने के बाद लड़का आखिरकार घर से निकल गया और बिल्डिंग से छलांग लगा दी

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jul 03, 2025 पर 10:33 PM
Actor's Son Suicide: मां के साथ ट्यूशन जाने को लेकर हुआ विवाद, फिर एक्टर के बेटे ने 50वीं मंजिल से लगा दी छलांग
परिवार कांदिवली के ब्रूक बिल्डिंग की 51वीं मंजिल पर रहता है। बुधवार को लड़का कुछ मंजिल नीचे गया और फिर कूदकर जान दे दी

Actor's Son Jumps From 50th Floor: मुंबई से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कथित तौर पर एक बच्चे ने 50वीं मंजिल से छलांग लगाकर जान दे है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि मुंबई में एक 14 वर्षीय लड़के का अपनी मां के साथ ट्यूशन जाने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद बच्चे ने के बाद 50वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक, महिला लोकप्रिय हिंदी और गुजराती टीवी शो में काम कर चुकी हैं। जानकारी के मुताबिक, परिवार कांदिवली के ब्रूक बिल्डिंग की 51वीं मंजिल पर रहता है। बुधवार को लड़का कुछ मंजिल नीचे गया और फिर कूदकर जान दे दी।

मां ने ट्यूशन जाने के लिया किया था फोर्स 

पुलिस ने कहा कि लड़के की मां ने अपने बयान में कहा कि उसने शाम करीब 7 बजे उसे ट्यूशन जाने के लिए कहा था लेकिन वह नहीं जाना चाह रहा था। कई बार कहे जाने के बाद लड़का आखिरकार घर से निकल गया। फिर कुछ मिनट बाद, चौकीदार उनके घर आया और एक्टर को बताया कि उसका बेटा बिल्डिंग से गिर गया है। पुलिस ने कहा कि उसने उसे खून के साथ लथपथ अवस्था में पूल में पड़ा हुआ पाया गया।

एक आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट दर्ज की गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि परिवार के बयान में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है, लेकिन विस्तृत जांच जारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें