Ahmedabad Air India plane crash : एयर इंडिया विमान हादसे ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में 265 लोगों की दर्दनाक मौत हुई। वहीं अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसे में फ्लाइट का ब्लेक बॉक्स मिल चुका है। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने शुक्रवार को बताया कि दुर्घटनाग्रस्त एयर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर का ब्लैक बॉक्स अहमदाबाद में एक इमारत की छत से मिला है। खासतौर पर यह हिस्सा डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (DFDR) है, जो विमान की उड़ान से जुड़ी अहम जानकारियां रिकॉर्ड करता है। घटना को लेकर कहा जा रहा है कि ब्लैक बॉक्स से काफी हद तक स्थिति साफ हो जाएगी कि आखिर इतना बड़ा हादसा कैसे हुआ और इसके पीछे क्या वजह थी।
बता दें कि सरकार की तरफ से ये जानकारी, उन कई मीडिया रिपोर्टों के बाद दिया गया, जिनमें एक वीडियो रिकॉर्डर को गलती से DFDR बताया गया था। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इन गलत रिपोर्टों को खारिज करते हुए कहा, "कुछ रिपोर्टों के उलट, जो वीडियो रिकॉर्डर दिखाया गया है, वह DFDR नहीं है। सही ब्लैक बॉक्स इमारत की छत पर मिला था।"
ब्लैक बॉक्स मिला, जांच में तेजी
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि एएआईबी (विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो) की टीमों ने हादसे के बाद तुरंत काम शुरू कर दिया था। मौके पर 40 से ज़्यादा राज्य सरकार के कर्मचारी भी जांच में मदद कर रहे थे। ब्लैक बॉक्स (डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर - DFDR) से यह जानने की कोशिश करेंगे कि आखिर हादसे से पहले क्या-क्या हुआ, जिससे 241 लोगों की जान गई। हालाँकि इसका नाम “ब्लैक बॉक्स” है, लेकिन यह आमतौर पर चमकीले नारंगी रंग का होता है ताकि मलबे में आसानी से दिख सके। विमानन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा, “एएआईबी ने अहमदाबाद में दुर्घटना स्थल से 28 घंटे के भीतर ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया है।”
12 जून को, अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहा एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर विमान उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में कुल 242 लोग सवार थे, लेकिन केवल एक यात्री भारतीय मूल का एक ब्रिटिश नागरिक विश्वास कुमार की ही जान बच पाई। वहीं सरकार ने इसे कहा है कि ब्लैक बॉक्स की बरामदगी जांच में एक अहम कदम है। दुर्घटना के पीछे की वजहों को समझने के लिए सक्रिय जांच चल रही है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की टीम भी मौके पर मौजूद हैं।