Ahmedabad Plane Crash : 12 को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे ने रिलायंस इंडस्ट्रीज परिवार को हिलाकर रख दिया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी,से एक्स पर अपना दुख व्यक्त करते हुए लिखा है "नीता और मैं तथा पूरा रिलायंस परिवार अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे में हुई जानमाल की भारी क्षति से अत्यंत दुखी और व्यथित हैं। हम इस दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। दुख की इस घड़ी में, रिलायंस चल रहे राहत प्रयासों को अपना पूर्ण और अटूट समर्थन देता है तथा हर संभव तरीके से सहायता करने के लिए तैयार है। हम प्रार्थना करते हैं कि हादसे से प्रभावित सभी लोगों को इस अकल्पनीय क्षति से उबरने की शक्ति और सांत्वना मिले। ओम शांति।"