Get App

टॉयलेट ढूंढते हुए यात्री ने की विमान के कॉकपिट में घुसने की कोशिश! एयर इंडिया एक्सप्रेस की बेंगलुरु-वाराणसी फ्लाइट की घटना

एयर इंडिया एक्स्प्रेस के प्रवक्ता ने आगे कहा, "हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि सुरक्षा के पुख्ता प्रोटोकॉल लागू हैं और उनसे कोई समझौता नहीं किया गया है। लैंडिंग के समय संबंधित अधिकारियों को मामले की सूचना दे दी गई थी और फिलहाल इसकी जांच चल रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 3:35 PM
टॉयलेट ढूंढते हुए यात्री ने की विमान के कॉकपिट में घुसने की कोशिश! एयर इंडिया एक्सप्रेस की बेंगलुरु-वाराणसी फ्लाइट की घटना
Air India Express की फ्लाइट में टॉयलेट ढूंढते हुए यात्री ने की विमान के कॉकपिट में घुसने की कोशिश!

बेंगलुरु से वाराणसी जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में एक यात्री ने कॉकपिट में घुसने की कोशिश की। विमान के वाराणसी में उतरने के बाद, वह टॉयलेट जाने के बहाने कॉकपिट में घुस गया और अंदर जाने की कोशिश की। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने सोमवार को इसकी पुष्टि की कि चालक दल ने उसे रोक लिया और पुलिस अब यात्री से पूछताछ कर रही है।

प्रवक्ता ने कहा, "हमें वाराणसी जाने वाली हमारी एक फ्लाइट में हुई घटना के बारे में मीडिया रिपोर्टों की जानकारी है, जहां एक यात्री टॉयलेट की तलाश करते हुए कॉकपिट एंट्री एरिया में पहुंच गया।"

प्रवक्ता ने आगे कहा, "हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि सुरक्षा के पुख्ता प्रोटोकॉल लागू हैं और उनसे कोई समझौता नहीं किया गया है। लैंडिंग के समय संबंधित अधिकारियों को मामले की सूचना दे दी गई थी और फिलहाल इसकी जांच चल रही है।"

यात्री आठ और लोगों के साथ यात्रा कर रहा था, जिन्हें CISF के हवाले कर दिया गया। उनमें से केवल एक ने ही कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें