Air India Flight Cancelled: कोलम्बो से चेन्नई आने-जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को एक पक्षी के टकराने के चलते आज रद्द करना पड़ा। इस जहाज में 158 यात्री सवार थे। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एक पक्षी के टकराने के बाद विमानन कंपनी को इसकी उड़ान को रद्द करना पड़ा। अधिकारियों के मुताबिक घटना के बाद विमान को सुरक्षित तरीके से लैंड किया गया यानी जमीन पर सुरक्षित उतार लिया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि पक्षी के टकराने का पता तब चला जब जहाज चेन्नई हवाई अड्डे पर उतरा।