Get App

₹300 करोड़ की जमीन डील मामले में अजित पवार के बेटे की कंपनी को देनी होगी ₹42 करोड़ की डबल स्टाम्प ड्यूटी

Parth Pawar Pune Land Scam: मामला सामने आने के बाद राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले की जांच के आदेश दिए और तहसीलदार समेत कई अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, जिसमें पार्थ के सहयोगी दिग्विजय पाटिल और शीतल तेजवानी का नाम शामिल है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 09, 2025 पर 3:34 PM
₹300 करोड़ की जमीन डील मामले में अजित पवार के बेटे की कंपनी को देनी होगी ₹42 करोड़ की डबल स्टाम्प ड्यूटी
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले में 'किसी को बचाने' की बात से इनकार करते हुए कहा है कि सरकार कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई करेगी

Pune Land Deal: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ पवार से जुड़े पुणे के बहुचर्चित भूमि सौदे को लेकर विवाद और गहरा गया है। अधिकारियों ने बताया है कि पार्थ और उनके चचेरे भाई दिग्विजय पाटिल की अमाडिया एंटरप्राइजेज को पुणे के मुंडवा इलाके में स्थित विवादित 40 एकड़ जमीन की बिक्री विलेख रद्द कराने के लिए ₹42 करोड़ का दोगुना स्टाम्प शुल्क चुकाना होगा। इसके साथ ही धोखाधड़ी और गबन के आरोप में दिग्विजय पाटिल, शीतल तेजवानी और उप-पंजीयक आर.बी. तारू के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

कानून के अनुसार कार्रवाई होगी: फडणवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले में 'किसी को बचाने' की बात से इनकार करते हुए कहा है कि सरकार कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई करेगी। FIR में पार्थ पवार का नाम न होने की आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए फडणवीस ने कहा, 'जो लोग FIR क्या होती है, यह भी नहीं समझते, वे ही निराधार आरोप लगा रहे हैं। FIR कंपनी और उसके अधिकृत हस्ताक्षरकर्ताओं के खिलाफ दर्ज की गई है।'

डील रद्द करने के लिए चुकाना होगा ₹42 करोड़

सब समाचार

+ और भी पढ़ें