Aligarh Muslim University: 'अब तो पहचान लोगे...' पिस्टल निकाल आरोपियों ने AMU टीचर को गोलियों से भून डाला

पुलिस के अनुसार, यह वारदात बुधवार रात करीब 9 बजे हुई। मृतक की पहचान 45 वर्षीय राव दानिश अली के रूप में हुई है, जो यूनिवर्सिटी के ABK हाई स्कूल में कंप्यूटर साइंस के शिक्षक थे। वे अपने दोस्तों के साथ शाम की नियमित सैर पर निकले थे, तभी दो अज्ञात हमलावर दोपहिया वाहन पर आए और अचानक उन पर फायरिंग कर दी

अपडेटेड Dec 26, 2025 पर 4:35 PM
Story continues below Advertisement
Aligarh University News: शिक्षक की गोली मारकर हत्या के मामले में अब CCTV फुटेज सामने आया है।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) कैंपस में एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या के मामले में अब CCTV फुटेज सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में दिखता है कि हमलावरों ने दानिश राव के जमीन पर गिरने के बाद भी उनके सिर में गोलियां चलाईं। फुटेज में पहले फायरिंग के बाद वहां मौजूद लोग घबराकर इधर-उधर भागते नजर आते हैं। इसके बाद, जब राव बेजान हालत में पड़े होते हैं, तो एक हमलावर नीचे झुकता है, उनके सिर पर बंदूक रखता है और फिर से गोलियां चलाता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि वीडियो में कम से कम छह गोलियां चलते हुए दिखती हैं।

पुलिस ने दी ये जानकारी

पुलिस के अनुसार, यह वारदात बुधवार रात करीब 9 बजे हुई। मृतक की पहचान 45 वर्षीय राव दानिश अली के रूप में हुई है, जो यूनिवर्सिटी के ABK हाई स्कूल में कंप्यूटर साइंस के शिक्षक थे। वे अपने दोस्तों के साथ शाम की नियमित सैर पर निकले थे, तभी दो अज्ञात हमलावर दोपहिया वाहन पर आए और अचानक उन पर फायरिंग कर दी। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।


मारी गईं दो गोलियां

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोली चलाने से पहले एक हमलावर ने दानिश से कहा, “तुम मुझे अभी नहीं जानते, अब जानोगे।” इसके बाद दानिश को कम से कम तीन गोलियां मारी गईं, जिनमें से दो उनके सिर में लगीं। गंभीर हालत में उन्हें तुरंत जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (Jawaharlal Nehru Medical College) ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय(AMU) के प्रॉक्टर वसीम अली ने बताया कि यूनिवर्सिटी को लाइब्रेरी के पास गोलीबारी की सूचना मिली थी। घायल शिक्षक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।

ANI के हवाले से बताया गया कि रात करीब 9 बजे सूचना मिली थी कि लाइब्रेरी के पास फायरिंग हुई है और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए ले जाया जा रहा है। बाद में पता चला कि गोली लगने वाले व्यक्ति की पहचान राव दानिश अली के रूप में हुई, जो यूनिवर्सिटी के ABK स्कूल में शिक्षक थे। उन्हें सिर में गोली लगी थी। घायल हालत में दानिश अली को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।