Ambedkar Jayanti 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (14 अप्रैल) को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर को उनकी 125वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि बाबासाहेब की प्रेरणा के कारण ही देश आज सामाजिक न्याय के सपने को साकार करने के लिए समर्पित है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि आंबेडकर के सिद्धांत और विचार आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत के निर्माण को मजबूत और तेज करेंगे।