Amit Shah: भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को एक अनोखा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया हैं। वे अब भारत के सबसे लंबे समय तक गृह मंत्री रहने वाले व्यक्ति बन गए हैं। उन्होंने इस पद पर 2,258 दिन (6 साल 65 दिन) पूरे कर लिए हैं, जिससे उन्होंने भाजपा के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी के 2,256 दिनों (6 साल 64 दिन) के कार्यकाल को पीछे छोड़ दिया है। अपने संगठनात्मक कौशल और मजबूत नेतृत्व के लिए अक्सर भारत के 'दूसरे सबसे शक्तिशाली व्यक्ति' कहे जाने वाले शाह ने गुजरात के गृह मंत्री के तौर पर भी अपनी भूमिका निभाई हैं।