अगर आपको लगता है कि सोशल मीडिया सिर्फ समय की बर्बादी है, तो दोबारा सोचिए। उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Meta से अलर्ट मिलने के 16 मिनट के अंदर ही एक 20 साल की कॉलेज छात्रा को आत्महत्या करने से बचा लिया। न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, बरेली के सीबीगंज इलाके की रहने वाली छात्रा ने इंस्टाग्राम पर एक परेशान करने वाला मैसेज पोस्ट किया था, जिसके साथ एक पेस्टिसाइड की बोतल की तस्वीर भी थी। इस पोस्ट ने Meta के आत्महत्या रोकथाम सिस्टम (suicide prevention system) को एक्टिव कर दिया, जिसने तुरंत इस कंटेंट को फ्लैग किया और कानून प्रवर्तन अधिकारियों को सूचित किया।