Get App

एक इंस्टाग्राम पोस्ट और Meta का अलर्ट, कैसे UP पुलिस ने 16 मिनट में एक लड़की की बचाई जान!

स्थानीय पुलिस टीम ने Meta से मिली जानकारी की मदद से छात्रा का पता तुरंत ट्रेस कर लिया। महज 16 मिनट के भीतर एक सब-इंस्पेक्टर और दो महिला कॉन्स्टेबल उसके घर पहुंच गए। वहां पहुंचकर उन्होंने देखा कि छात्रा आधी बेहोशी की हालात में थी और उसने कथित तौर पर जहर खा लिया था। पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे प्राथमिक उपचार दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 02, 2025 पर 6:37 PM
एक इंस्टाग्राम पोस्ट और Meta का अलर्ट, कैसे UP पुलिस ने 16 मिनट में एक लड़की की बचाई जान!
एक इंस्टाग्राम पोस्ट और Meta का अलर्ट, कैसे UP पुलिस ने 16 मिनट में एक लड़की की बचाई जान (FILE PHOTO)

अगर आपको लगता है कि सोशल मीडिया सिर्फ समय की बर्बादी है, तो दोबारा सोचिए। उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Meta से अलर्ट मिलने के 16 मिनट के अंदर ही एक 20 साल की कॉलेज छात्रा को आत्महत्या करने से बचा लिया। न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, बरेली के सीबीगंज इलाके की रहने वाली छात्रा ने इंस्टाग्राम पर एक परेशान करने वाला मैसेज पोस्ट किया था, जिसके साथ एक पेस्टिसाइड की बोतल की तस्वीर भी थी। इस पोस्ट ने Meta के आत्महत्या रोकथाम सिस्टम (suicide prevention system) को एक्टिव कर दिया, जिसने तुरंत इस कंटेंट को फ्लैग किया और कानून प्रवर्तन अधिकारियों को सूचित किया।

दोपहर 12.45 बजे, उत्तर प्रदेश पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग यूनिट को अलर्ट मिला और उन्होंने तुरंत इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने बरेली जिला पुलिस को बिना देर किए छात्र का पता लगाने के निर्देश दिए।

स्थानीय पुलिस टीम ने Meta से मिली जानकारी की मदद से छात्रा का पता तुरंत ट्रेस कर लिया। महज 16 मिनट के भीतर एक सब-इंस्पेक्टर और दो महिला कॉन्स्टेबल उसके घर पहुंच गए। वहां पहुंचकर उन्होंने देखा कि छात्रा आधी बेहोशी की हालात में थी और उसने कथित तौर पर जहर खा लिया था। पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे प्राथमिक उपचार दिया।

शुरुआती जांच में पता चला कि छात्रा इमोशनल रूप से परेशान थी, क्योंकि बहस के बाद उसे किसी करीबी ने इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया था। पुलिस को उसने बताया कि घर में रखा गया यह कीटनाशक उसके पिता ने खेती के काम के लिए रखा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें