असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि राज्य को अंदर से कमजोर करने की एक सोची-समझी कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि असम में हर चुनाव अब सिर्फ राजनीति नहीं, बल्कि अस्तित्व की लड़ाई बन गया है। गुवाहाटी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राज्य कार्यकारिणी बैठक के दूसरे दिन बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि असम को पश्चिम बंगाल जैसी स्थिति की ओर धकेला जा रहा है। उनका कहना था कि जनसंख्या से जुड़ा दबाव और इतिहास की गलत व्याख्या असम की सभ्यता की जड़ों के लिए खतरा बन रही है।
