Get App

कोहरे की वजह से राजधानी एक्सप्रेस टकराए हाथी, 7 हाथियों की मौत, इंजन समेत पांच डिब्बे पटरी से उतरे

नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन दुर्घटना का शिकार सुबह करीब 2.17 बजे हुई। सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस मिजोरम के सैरांग (आइजोल के पास) को आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) से जोड़ती है। दुर्घटनास्थल गुवाहाटी से लगभग 126 किलोमीटर दूर स्थित है। घटना के बाद, राहत ट्रेनें और रेलवे अधिकारी बचाव अभियान शुरू करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे

Shubham Sharmaअपडेटेड Dec 20, 2025 पर 5:34 PM
कोहरे की वजह से राजधानी एक्सप्रेस टकराए हाथी, 7 हाथियों की मौत, इंजन समेत पांच डिब्बे पटरी से उतरे
असम में राजधानी एक्सप्रेस का इंजन और 5 डिब्बे पटरी से उतरे, टक्कर के बाद 7 हाथियों की मौत

असम के होजाई में शनिवार की सुबह हाथियों के एक झुंड की सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से टक्कर हो जाने के बाद कम से कम सात हाथियों की मौत हो गई और एक बच्चा घायल हो गया, जिससे रेल सेवाएं बाधित हो गईं। सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस हाथियों के झुंड से टकरा गई, जिसके कारण इंजन और पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। अधिकारियों ने बताया कि किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई है।

न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के अनुसार, नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन दुर्घटना का शिकार सुबह करीब 2.17 बजे हुई। सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस मिजोरम के सैरांग (आइजोल के पास) को आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) से जोड़ती है।

दुर्घटनास्थल गुवाहाटी से लगभग 126 किलोमीटर दूर स्थित है। घटना के बाद, राहत ट्रेनें और रेलवे अधिकारी बचाव अभियान शुरू करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें