Jharkhand Cabinet Decisions: झारखंड में हेमंत सोरेने सरकार की ओर से संचालित किए जा रहे सभी 'अटल मोहल्ला क्लिनिक' अब 'मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लिनिक' के नाम से जाने जाएंगे। झारखंड सरकार की तरफ से नाम बदलने को लेकर राज्य में सियासी घमासान मच गया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इसे पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और झारखंड की आत्मा का अपमान करार दिया। यह निर्णय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया। राज्य भर में करीब 140 मोहल्ला क्लिनिक संचालित हैं।