Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार (17 अप्रैल) को राज्यपाल सीवी आनंद बोस से हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले का प्रस्तावित दौरा स्थगित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। साथ ही विश्वास बहाली के उपाय किए जा रहे हैं। बनर्जी की यह टिप्पणी उन खबरों के बाद आई है जिनमें कहा गया था कि राज्यपाल बोस पिछले सप्ताह मुस्लिम बहुल जिले में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद जमीनी स्थिति का आकलन करने के लिए मुर्शिदाबाद जाने की योजना बना रहे हैं।