Credit Cards

Bihar SIR Row: बिहार वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन को लेकर NSUI का प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने विधानसभा का किया घेराव

Bihar SIR Row: बिहार में वोटर लिस्ट के लिए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान को लेकर पटना से लेकर दिल्ली तक बवाल मचा हुआ है। विपक्षी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के कई घटक दलों के सांसदों ने SIR का विरोध करते हुए गुरुवार को संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया। वहीं, SIR के खिलाफ NSUI ने पटना में विरोध प्रदर्शन किया

अपडेटेड Jul 24, 2025 पर 1:51 PM
Story continues below Advertisement
Bihar SIR Row:भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के कार्यकर्ताओं ने पटना में जमकर प्रदर्शन किया (फाइल फोटो)

Bihar SIR Row: कांग्रेस की छात्र शाखा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के सदस्यों ने गुरुवार (24 जुलाई) को बिहार में जारी वोटर लिस्ट के लिए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान के खिलाफ राजधानी पटना में विरोध-प्रदर्शन कियाNSUI के कार्यकर्ताओं ने बिहार विधानसभा का घेराव करने की कोशिश कीइस दौरान बिहार के करीब सभी यूनिवर्सिटी के छात्र प्रदर्शन में शामिल थेपटना में विधानसभा के बाहर वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर NSUI कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया

इसके अलावा शिक्षा और रोजगार को लेकर बिहार के कई जिलों में यूथ कांग्रेस का भी प्रदर्शन चल रहा है। पटना पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। पुलिस ने इस दौरान हल्का लाठीचार्ज भी किया। बता दें कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार में जारी वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन पर पटना से लेकर दिल्ली तक घमासान मचा हुआ है।

विपक्षी दलों के सांसदों ने बिहार में जारी वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन के मुद्दे पर गुरुवार को लोकसभा में हंगामा किया। इसके कारण सदन की कार्यवाही शुरू होने के सात मिनट बाद ही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों के सदस्य हंगामा करने लगे। विपक्षी सांसदों ने आसन के निकट पहुंचकर नारेबाजी की और तख्तियां लहराईं। उन पर एसआईआर विरोधी नारे लिखे हुए थे।


उन्होंने बिहार में एसआईआर की कवायद पर तत्काल चर्चा की मांग करते हुए हंगामा किया। सदन में शोर-शराबे के बीच ही पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने प्रश्नकाल के दौरान कुछ पूरक प्रश्नों के उत्तर दिए। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों से अपने स्थान पर जाने और सदन चलने देने की अपील की। बिरला ने कांग्रेस का नाम लिए बगैर कहा कि इतने पुरानी राजनीतिक दल के लोग इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं, उसे पूरा देश देख रहा है।

ये भी पढ़ें- Muzaffarpur Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर में कबाड़ कारोबारी की गोली मारकर हत्या, गुस्साई भीड़ ने गाड़ियों को फूंका

इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कहा कि बिहार SIR को लेकर पैदा विवाद के मद्देनजर उनकी पार्टी के पास आगामी चुनाव का बहिष्कार करने का विकल्प खुला है। विपक्ष के नेता ने मानसून सत्र के अंतिम दिन राज्य विधानसभा के बाहर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए यह टिप्पणी की।उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) इस कवायद के समर्थन में इसलिए आया है, क्योंकि निर्वाचन आयोग सरकार के राजनीतिक हथकंडे के रूप में काम कर रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।