Get App

US Tariff: सीईए वीए नागेश्वरन का अमेरिकी टैरिफ पर बड़ा बयान, कहा-पेनाल्टी के रूप में लगा 25% टैरिफ 30 नवंबर के बाद हट सकता है

V. Anantha Nageswaran: चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर वीए नागेश्वरन ने 18 सितंबर को एक कार्यक्रम में कहा कि हमें अमेरिका के पहले 25 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ और बाद में पेनाल्टी के रूप में 25 फीसदी टैरिफ लगाने की उम्मीद नहीं थी

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 6:02 PM
US Tariff: सीईए वीए नागेश्वरन का अमेरिकी टैरिफ पर बड़ा बयान, कहा-पेनाल्टी के रूप में लगा 25% टैरिफ 30 नवंबर के बाद हट सकता है
ग्लोबल ट्रेड रिसर्च एनिशिएटिव (GTRI) के मुताबिक, अमेरिका के 50 फीसदी टैरिफ के दायरे में इंडिया का करीब 30.2 फीसदी एक्सपोर्ट नहीं आएगा, जिसकी वैल्यू करीब 27.6 अरब डॉलर है।

चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर (सीईए) वी अनंत नागेश्वरन ने 25 फीसदी अतिरिक्त अमेरिकी टैरिफ के 30 नवंबर के बाद हटने की उम्मीद जताई है। उन्होंने अमेरिका के साथ ट्रेड डील को लेकर चल रही बातचीत के पॉजिटिव नतीजे आने की संभावना व्यक्त की। कोलकाता में 18 सितंबर को उद्योग चैंबर सीसीआई के एक कार्यक्रम में कहा कि हमें अमेरिका के पहले 25 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ और बाद में पेनाल्टी के रूप में 25 फीसदी टैरिफ लगाने की उम्मीद नहीं थी।

25 फीसदी रेसिप्रोकल और 25% पेनल टैरिफ की उम्मीद नहीं थी

V Anantha Nageswaran ने कहा, "हम सभी इस बारे में पहले से जानते हैं। मैं कुछ समय टैरिफ पर चर्चा करना चाहूंगा। हमें उम्मीद नहीं थी कि अमेरिका हमारे पर 25 फीसदी रेसिप्रोकल और फिर 25 फीसदी पेनल टैरिफ लगाएगा। मेरा अभी भी यह मानना है कि जियोपॉलिटिकल स्थितियां 25 फीसदी पेनल टैरिफ की वजह रही होंगी। लेकिन, पिछले कुछ हफ्तों के घटनाक्रम को देखते हुए मेरा ऐसा मानना है कि और ऐसा कहने की कोई खास वजह नहीं है लेकिन मुझे पक्का विश्वास है कि 30 नवंबर के बाद पेनल टैरिफ नहीं रहेगा।"

सालाना 850 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है भारत का एक्सपोर्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें