Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन बिना मुख्यमंत्री पद के चेहरे के विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगा। एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में तेजस्वी ने सत्ताधारी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'क्या हम भाजपा हैं कि हमारे पास कोई चेहरा नहीं है? हम निश्चित रूप से मुख्यमंत्री पद के चेहरे को पेश किए बिना चुनाव नहीं लड़ेंगे।' उन्होंने ये बातें कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ पूरे बिहार में की गई 'वोटर अधिकार यात्रा' के बाद कहीं है।