Get App

Bihar Assembly Elections: 'बिना CM फेस के नहीं लड़ेंगे चुनाव...', तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर साधा निशाना

Tejashwi Yadav: एक इंटरव्यू में तेजस्वी यादव ने सत्ताधारी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'क्या हम भाजपा हैं कि हमारे पास कोई चेहरा नहीं है? हम निश्चित रूप से मुख्यमंत्री पद के चेहरे को पेश किए बिना चुनाव नहीं लड़ेंगे'

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 20, 2025 पर 8:32 AM
Bihar Assembly Elections: 'बिना CM फेस के नहीं लड़ेंगे चुनाव...', तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर साधा निशाना
तेजस्वी यादव ने अपनी रैलियों के वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि वह 'नई राजनीति' करने आए हैं

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन बिना मुख्यमंत्री पद के चेहरे के विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगा। एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में तेजस्वी ने सत्ताधारी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'क्या हम भाजपा हैं कि हमारे पास कोई चेहरा नहीं है? हम निश्चित रूप से मुख्यमंत्री पद के चेहरे को पेश किए बिना चुनाव नहीं लड़ेंगे।' उन्होंने ये बातें कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ पूरे बिहार में की गई 'वोटर अधिकार यात्रा' के बाद कहीं है।

तेजस्वी यादव ने अपनी रैलियों के वीडियो शेयर करते हुए कहा कि वह 'नई राजनीति' करने आए हैं, जो विकास पर आधारित होगी और जाति और धर्म को किनारे रखेगी। उन्होंने कहा कि उनकी राजनीति का आधार 'सकारात्मकता, रचनात्मकता, प्रगतिशीलता और गुणात्मक परिवर्तन' है।

नीतीश कुमार पर बोला सीधा हमला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें