PhonePe: फिनटेक सेक्टर की दिगग्ज कंपनी फोनपे को केंद्रीय बैक RBI से एक ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेरेटर के तौर पर काम करने के लिए निर्णायक मंजूरी यानी फाइनल ऑथराइजेशन मिल गया है। इससे कंपनी छोटे और मंझले आकार की कंपनियों यानी SME पर फोकस करते हुए अपने मर्चेंट नेटवर्क का विस्तार कर सकेगी। फोनपे के चीफ बिजनेस ऑफिसर (मर्चेंट बिजनेस) युवराज सिंह शेखावत का कहना है कि इस मंजूरी के साथ फोनपे उन्हें भी आसानी से पेमेंट सर्विसेज मुहैया कराने की स्तिति में आ गई, जिन्हें पहले ये सर्विसेज नहीं मिल रही थीं। इस मंजूरी से फोनपे को अपने पेमेंट गेटवे ऑफरिंग को बढ़ाने में मदद मिलेगी जिससे तत्काल मर्चेंट ऑनबोर्डिंग, डेवलपर-फ्रेंडली इंटीग्रेशंस, और आसान चेकआउट संभव होगा।