Get App

PhonePe को RBI से मिली गुड न्यूज, ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के काम को मिली मंजूरी, ये होगा बदलाव

PhonePe NewsL: ऐसे समय में जब फोनपे आईपीओ लाने की तैयारियों में जुटी है, इसे केंद्रीय बैंक आरबीआई (RBI) की तरफ से गुड न्यूज मिली है। आरबीआई ने इसे एक ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेरेटर के तौर पर काम करने के लिए निर्णायक मंजूरी दे दी है। जानिए इसका क्या मतलब है और फोनपे को इससे क्या फायदा मिलेगा और आईपीओ का काम कहां तक पहुंचा है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 20, 2025 पर 7:35 AM
PhonePe को RBI से मिली गुड न्यूज, ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के काम को मिली मंजूरी, ये होगा बदलाव
PhonePe: फिनटेक सेक्टर की दिगग्ज कंपनी फोनपे को केंद्रीय बैक RBI से एक ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेरेटर के तौर पर काम करने के लिए निर्णायक मंजूरी यानी फाइनल ऑथराइजेशन मिल गया है।

PhonePe: फिनटेक सेक्टर की दिगग्ज कंपनी फोनपे को केंद्रीय बैक RBI से एक ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेरेटर के तौर पर काम करने के लिए निर्णायक मंजूरी यानी फाइनल ऑथराइजेशन मिल गया है। इससे कंपनी छोटे और मंझले आकार की कंपनियों यानी SME पर फोकस करते हुए अपने मर्चेंट नेटवर्क का विस्तार कर सकेगी। फोनपे के चीफ बिजनेस ऑफिसर (मर्चेंट बिजनेस) युवराज सिंह शेखावत का कहना है कि इस मंजूरी के साथ फोनपे उन्हें भी आसानी से पेमेंट सर्विसेज मुहैया कराने की स्तिति में आ गई, जिन्हें पहले ये सर्विसेज नहीं मिल रही थीं। इस मंजूरी से फोनपे को अपने पेमेंट गेटवे ऑफरिंग को बढ़ाने में मदद मिलेगी जिससे तत्काल मर्चेंट ऑनबोर्डिंग, डेवलपर-फ्रेंडली इंटीग्रेशंस, और आसान चेकआउट संभव होगा।

कहां तक पहुंचा है IPO का काम?

फोनपे को ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर काम की मंजूरी ऐसे समय में मिली है, जब यह आईपीओ लाने की तैयारियों में जुटी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉलमार्ट के निवेश वाली वाली फोनपे इस महीने सितंबर के आखिरी तक कॉन्फिडेंशियल तरीके से आईपीओ के लिए फाइलिंग कर सकती है। माना जा रहा है कि कंपनी अपने प्रस्तावित आईपीओ में करीब 10% हिस्सेदारी की बिक्री कर सकती है। यह आईपीओ करीब ₹10,000 से ₹13,000 करोड़ (लगभग $120-150 करोड़) हो सकता है, जिससे कंपनी का वैल्यूएशन $1000–1200 करोड़ तक पहुंच सकता है। कंपनी का लक्ष्य अगले वर्ष 2026 की शुरुआत तक शेयर बाजार में लिस्टिंग कराना है।

10वें साल में लिस्टिंग की तैयारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें