Get App

Chandan Mishra Murder Case: जेल में खतरनाक प्लानिंग...दोस्त से बदला लेने के लिए ऐसे रची गई खूनी साजिश

Chandan Mishra Murder Case: इस हत्याकांड में हुए नए खुलासे के मुताबिक, हत्या की साजिश बिहार की जेल में रची गई थी, लेकिन हत्या पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद गैंगस्टर शेरू सिंह ने कराई है। बता दें कि 28 साल का निशु खान दिखने में भले ही कमजोर और आंशिक रूप से लकवाग्रस्त हो, लेकिन पुलिस का कहना है कि उसकी छवि के पीछे एक खतरनाक चेहरा छिपा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 21, 2025 पर 7:21 PM
Chandan Mishra Murder Case: जेल में खतरनाक प्लानिंग...दोस्त से बदला लेने के लिए ऐसे रची गई खूनी साजिश
Patna Hospital Murderer Case: शेरू सिंह और शूटर तौसीफ के बीच दोस्ती पटना की बेऊर जेल में हुई थी।

Chandan Mishra Murder Case:  बिहार की राजधानी पटना में बीतों दिनों में अपराधियों में खुलेआए एक ऐसे हत्याकांड को अंजाम दिया, जो कानून व्यवस्था को खुली चुनौती थी। पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड के सीसीटीवी फुटेज ने पुलिस को भी चौंका कर रख दिया था। वहीं पूरे बिहार को हिलाकर रखदेने इस हत्याकांड में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं, वहीं अब पुलिस के हाथ नया सुराग लगा है। पुलिस को पता चला है कि चंदन मिश्रा हत्याकांड की शुरुआत कोलकाता से हुई थी।

चंदन मिश्रा हत्याकांड ने मचाई थी बिहार में खलबली

बता दें चंदन मिश्रा हत्याकांड मामले का एक सीसीटीवी वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें पांच हथियारबंद लोग अस्पताल के आईसीयू में घुसते और चंदन मिश्रा पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाते नजर आए थे। बताया जा रहा है कि हमलावरों के साथ नीरज पासवान भी अस्पताल में मौजूद था। चंदन मिश्रा फिलहाल पैरोल पर बाहर था और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती था। वह बेऊर जेल में सजा काट रहा था और उस पर 12 हत्याओं समेत कुल 24 आपराधिक मामले दर्ज थे।

अब हुए ये खुलासा

इस हत्याकांड में हुए नए खुलासे के मुताबिक, हत्या की साजिश बिहार की जेल में रची गई थी, लेकिन हत्या पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद गैंगस्टर शेरू सिंह ने कराई है। बताया जा रहा है कि शेरू सिंह और शूटर तौसीफ के बीच दोस्ती पटना की बेऊर जेल में हुई थी। शेरू अभी पुरुलिया जेल में बंद है। चंदन मिश्रा की हत्या के सिलसिले में बिहार एसटीएफ ने शुक्रवार को जेल में शेरू सिंह से भी पूछताछ की थी।

एक समय दोस्त थे शेरू और चंदन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें