Get App

Azam Khan Release: आजम खान 23 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा, अखिलेश यादव बोले- 'सपा सरकार बनने पर सभी केस वापस होंगे'

Azam Khan News: समाजवादी पार्टी (SP) के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान मंगलवार (23 सितंबर) को सीतापुर जिला जेल से करीब दो साल बाद रिहा हो गए। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि मैं इसके लिए न्यायालय का आभार व्यक्त करता हूं। हम समाजवादियों को विश्वास था कि न्यायालय न्याय करेगा

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 2:20 PM
Azam Khan Release: आजम खान 23 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा, अखिलेश यादव बोले- 'सपा सरकार बनने पर सभी केस वापस होंगे'
Azam Khan Release: अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर आजम खान पर दर्ज सभी मुकदमे वापस होंगे

Azam Khan Release: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान मंगलवार (23 सितंबर) को सीतापुर जेल से करीब दो साल बाद रिहा हो गए। आजम ख़ान काला चश्मा पहने हुए कार की अगली सीट पर बैठकर जेल से बाहर आए। मीडिया ने आजम खान का बयान लेने की बहुत कोशिश की। लेकिन पुलिसकर्मियों ने वाहन को चारों ओर से घेर लिया। इसलिए आजम खान की कोई भी बात सुनने को नहीं मिली। इसके पहले खान की मंगलवार सुबह होने वाली रिहाई लंबित अदालती कार्यवाही के कारण देर से हुई।

पार्टी समर्थकों के साथ आजम के बड़े बेटे अदीब सुबह से ही सीतापुर जिला जेल के बाहर उनका स्वागत करने के लिए मौजूद थे। सोमवार शाम को खान के लिए रिहाई आदेश जारी किया गया, जिसमें उन्हें अपने खिलाफ दर्ज सभी मामलों में जमानत मिल गई। इससे 23 महीने से सीतापुर जेल में बंद आजम खान की रिहाई का रास्ता साफ हो गया।

हालांकि मंगलवार को जेल से उनकी रिहाई सुबह जल्दी होनी थी। लेकिन सूत्रों के अनुसार रामपुर की एक अदालत में कुछ मामलों में जुर्माना न चुकाने के कारण रिहाई में कुछ घंटों की देरी हुई। बाद में, जब रामपुर कोर्ट में 3000-3000 रुपये के दो जुर्माने जमा किए गए। फिर उनकी डाक सीतापुर जेल भेज दी गई, तब खान को रिहा कर दिया गया।

इससे पहले, आजम खान ने अपने वकील के माध्यम से शुक्रवार 19 सितंबर को सांसद-विधायक अदालत में हाई कोर्ट का आदेश दाखिल किया था। इसके साथ ही डूंगरपुर समेत 19 मामलों में जमानत भी दाखिल की गई थी। अदालत ने आजम की ओर से दाखिल किए गए जमानत पत्रों का सत्यापन करने का आदेश दिया था।

सोमवार को पुलिस और प्रशासन ने जमानत पत्रों का सत्यापन अदालत में दाखिल किया। इसके बाद एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट ने सीतापुर जेल अधीक्षक के लिए आजम के 19 मामलों में रिहाई के आदेश जारी कर दिए। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक अनूप गुप्ता और जिला अध्यक्ष छत्रपति यादव समेत कई नेता और भारी संख्या में कार्यकर्ता खान का स्वागत करने के लिए जेल के बाहर मौजूद दिखे।

'सपा सरकार बनने पर सभी मुकदमे वापस होंगे'

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को सपा के संस्थापक सदस्य आजम खान की रिहाई पर खुशी जहिर करते हुए कहा कि राज्य में सपा की सरकार बनने पर खान के खिलाफ दर्ज सभी झूठे मुकदमे वापस लिए जाएंगे। यादव ने आजम की रिहाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "जिस तरह से मुख्यमंत्री जी (योगी आदित्यनाथ) ने अपने मुकदमे वापस लिए हैं... न केवल अपने बल्कि उप मुख्यमंत्री (केशव प्रसाद मौर्य) और तमाम BJP नेताओं के मुकदमे वापस लिए हैं। सपा की सरकार बनने पर जितने भी झूठे मुकदमे लगे हैं आजम खान साहब पर, वह सब वापस लेने का काम करेंगे।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें