Azam Khan Release: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान मंगलवार (23 सितंबर) को सीतापुर जेल से करीब दो साल बाद रिहा हो गए। आजम ख़ान काला चश्मा पहने हुए कार की अगली सीट पर बैठकर जेल से बाहर आए। मीडिया ने आजम खान का बयान लेने की बहुत कोशिश की। लेकिन पुलिसकर्मियों ने वाहन को चारों ओर से घेर लिया। इसलिए आजम खान की कोई भी बात सुनने को नहीं मिली। इसके पहले खान की मंगलवार सुबह होने वाली रिहाई लंबित अदालती कार्यवाही के कारण देर से हुई।