Bank Holidays in Navratri: देश में नवरात्रि का त्योहार शुरू हो चुका है। आज 23 सितंबर 2025 को दूसरा नवारत्रि है। नवरात्रि के 9 दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग रुपों की पूजा होती है। यही कारण है कि देश के अलग-अलग राज्यों में नवरात्रि के पहले दिन से लेकर नवमी तक बैंक बंद रहते हैं। राजस्थान में नवरात्रि के पहले दिन कल 22 सितंबर को स्थापना के कारण बैंक बंद थे। अब बैंक कई राज्यों में नवरात्रि के सप्तमी, अष्टमी और नवमी के दिन बंद रहने वाले हैं। यहां जानें पूरी लिस्ट की बैंक कब-कब और किन राज्यों में नवरात्रि के समय बंद रहेंगे।