राजस्थान और मध्य प्रदेश में बच्चों की मौत के बाद कफ सिरप को लेकर फैल रही चिंता के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को राहत भरी जानकारी दी है। मंत्रालय के मुताबीक, बच्चों की मौत से जुड़े सैंपल की जांच में कोई भी ऐसा टॉक्सिन नहीं पाया गया जो किडनी को नुकसान पहुंचा सके। विशेष रूप से डाइएथिलीन ग्लाइकॉल और एथिलीन ग्लाइकॉल जैसी हानिकारक पदार्थों की उपस्थिति नहीं मिली। जांच में नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी और सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन जैसी संस्थाओं ने शामिल होकर सभी सैंपल का परीक्षण किया। राज्य सरकार ने भी जांच कर इन जहरीले पदार्थों की अनुपस्थिति की पुष्टि की।