उत्तराखंड के बलिगढ़ में बादल फटा, होटल साइट पर मौजूद 8-9 मजदूर लापता; बचाव अभियान जारी

Uttarakhand Cloud Burst: उत्तरकाशी के जिला मजिस्ट्रेट प्रशांत आर्य का कहना है कि पुलिस, SDRF और NDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है। बचाव और तलाशी अभियान जारी है। यमुनोत्री मार्ग भी प्रभावित हुआ है।

अपडेटेड Jun 29, 2025 पर 12:23 PM
Story continues below Advertisement
उत्तरकाशी जिले की बड़कोट-यमुनोत्री रोड पर बलिगढ़ में बादल फटने की घटना हुई।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के बलिगढ़ में बादल फटने की खबर आई है। इससे एक निर्माणाधीन होटल साइट को भारी नुकसान हुआ है। 8-9 मजदूर लापता हो गए हैं। बचाव कार्य जारी है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उत्तरकाशी के जिला मजिस्ट्रेट प्रशांत आर्य का कहना है कि जिले की बड़कोट-यमुनोत्री रोड पर बलिगढ़ में बादल फटने की घटना हुई। निर्माणाधीन होटल साइट को भारी नुकसान पहुंचा है और साइट पर रह रहे 8-9 मजदूर लापता हैं।

उन्होंने बताया है कि पुलिस, SDRF और NDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है। बचाव और तलाशी अभियान जारी है। यमुनोत्री मार्ग भी प्रभावित हुआ है। बादल फटने की इस घटना के वीडियो भी सामने आए हैं। वीडियो में तबाही को साफ देखा जा सकता है।

आंखों में मिर्ची पाउडर डाली फिर गर्दन पर पैर रख ले ली जान, महिला ने प्रेमी के साथ मिल की पति की हत्या


पिछले महीने यानि मई में बादल फटने की एक ऐसी ही घटना हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के जगातखाना क्षेत्र में हुई थी। तेज बारिश के चलते नाले में अचानक बाढ़ आ गई और करीब 15 गाड़ियां बहकर सतलुज नदी में समा गईं।

चारधाम यात्रा एक दिन के लिए सस्पेंड

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन की घटनाओं के मद्देनजर राज्य सरकार ने रविवार को चारधाम यात्रा को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया। आगे की यात्रा पर फैसला सोमवार को मौसम की स्थिति और रास्तों के रिव्यू के बाद लिया जाएगा। पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश की वजह से भूस्खलन होने के कारण कई जगह रास्ते ब्लॉक हैं। गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को मौसम संबंधी जानकारी लेने के बाद ही यात्रा करने और इस दौरान सतर्क रहने की अपील की गई है।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Jun 29, 2025 8:07 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।