उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के बलिगढ़ में बादल फटने की खबर आई है। इससे एक निर्माणाधीन होटल साइट को भारी नुकसान हुआ है। 8-9 मजदूर लापता हो गए हैं। बचाव कार्य जारी है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उत्तरकाशी के जिला मजिस्ट्रेट प्रशांत आर्य का कहना है कि जिले की बड़कोट-यमुनोत्री रोड पर बलिगढ़ में बादल फटने की घटना हुई। निर्माणाधीन होटल साइट को भारी नुकसान पहुंचा है और साइट पर रह रहे 8-9 मजदूर लापता हैं।
उन्होंने बताया है कि पुलिस, SDRF और NDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है। बचाव और तलाशी अभियान जारी है। यमुनोत्री मार्ग भी प्रभावित हुआ है। बादल फटने की इस घटना के वीडियो भी सामने आए हैं। वीडियो में तबाही को साफ देखा जा सकता है।
पिछले महीने यानि मई में बादल फटने की एक ऐसी ही घटना हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के जगातखाना क्षेत्र में हुई थी। तेज बारिश के चलते नाले में अचानक बाढ़ आ गई और करीब 15 गाड़ियां बहकर सतलुज नदी में समा गईं।
चारधाम यात्रा एक दिन के लिए सस्पेंड
उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन की घटनाओं के मद्देनजर राज्य सरकार ने रविवार को चारधाम यात्रा को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया। आगे की यात्रा पर फैसला सोमवार को मौसम की स्थिति और रास्तों के रिव्यू के बाद लिया जाएगा। पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश की वजह से भूस्खलन होने के कारण कई जगह रास्ते ब्लॉक हैं। गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को मौसम संबंधी जानकारी लेने के बाद ही यात्रा करने और इस दौरान सतर्क रहने की अपील की गई है।