Cloudburst Hits Chamoli: शुक्रवार रात उत्तराखंड के चमोली जिले में बादल फट गया जिससे कई इलाकों में भारी तबाही हुई है। इस घटना के बाद कई लोगों के लापता होने की आशंका है। मलबे के बहाव से स्थानीय बाजारों, सड़कों और रिहायशी इलाकों को भारी नुकसान हुआ है। थराली बाजार और तहसील के कोटदीप क्षेत्र में मलबा घुस गया है, जिससे कई घर तबाह हो गए है और गाड़ियां दब गई है। सगवाड़ गांव में एक बच्ची के एक ढही हुई इमारत के मलबे के नीचे फंसे होने की खबर है। इसके अलावा चेपड़ोन बाजार की दुकानों को भी मलबे के बहाव से काफी नुकसान हुआ है।