Uddhav Thackeray: शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोलते हुए कहा कि वे अपने भ्रष्ट मंत्रियों को संरक्षण दे रहे हैं। उद्धव ने कहा कि महायुति सरकार सिर्फ चुनाव लड़ने के उद्देश्य से काम कर रही है। “हर दिन किसी न किसी मंत्री का भ्रष्टाचार उजागर हो रहा है। उनके वीडियो और तस्वीरें सामने आ रही हैं। फिर भी मुख्यमंत्री चुप हैं। मुख्यमंत्री को अब एक नया विभाग बनाकर उसका नाम 'संरक्षण विभाग' रख देना चाहिए।”
