Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने चुनाव से पहले मतदाता सूची से 54 लाख मतदाताओं के नाम हटाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल किया है। सोशल मीडिया पर "डिजिटल हेरफेर" और फर्जी वीडियो के खिलाफ चेतावनी देते हुए बनर्जी ने दावा किया कि यह कार्रवाई नागरिकों को उनके मतदान के अधिकार से वंचित करने के उद्देश्य से की गई थी, ताकि गलत या नकली नाम जोड़कर लोगों से उनका वोट देने का अधिकार छीना जा सके।
