North India Weather: उत्तर भारत में नए साल 2026 की शुरुआत कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के साथ शुरू हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने, आज यानी 2 जनवरी को दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में घने से अति घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है, जिस वजह से कई जगहों पर विजिबिलिटी 50 मीटर तक गिर सकती है। वहीं, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी जारी है, जबकि पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और कोहरे ने ठिठुरन और बढ़ा दी है।
इन राज्यों में पड़ रही जबरदस्त ठंड
दिल्ली-NCR: दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 7-9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। सुबह से ही घना कोहरा छाए रहने के कारण विजिबिलिटी कम है, जिस वजह से उड़ानों और ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ सकता है। IMD के अनुसार, शहर में शीतलहर की स्थिति 5 जनवरी तक बनी रहने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश और बिहार: मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में 2 जनवरी को घने कोहरे का 'येलो अलर्ट' जारी किया है। बिहार के गया और यूपी के कई जिलों में सुबह विजिबिलिटी काफी कम रहने की संभावना है। जिससे यातायात प्रभावित हो सकता है।
मध्य प्रदेश: 2 और 3 जनवरी को मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्सों के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है।
हिमाचल और कश्मीर: कश्मीर के गुलमर्ग और पहलगाम जैसे इलाकों में भारी बर्फबारी से सैलानी खुश हैं, लेकिन मैदानी इलाकों में कड़ाके ठंड का असर सीधा दिख रहा है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में 5 जनवरी तक घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है, जिस वजह से शीत दिवस (Cold Day) की स्थिति बनी रहेगी।
राजस्थान में ओलावृष्टि, बिजली गिरने से एक की मौत
दूसरी तरफ, राजस्थान में गुरुवार को भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण बढ़ें ठंड ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। शीतलहर से जनजीवन अस्तव्यस्त है। वहीं, चूरू के सादुलशहर में एक मकान पर बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
नए साल के पहले दिन बीकानेर, चित्तौड़गढ़, अजमेर एवं चूरू जिलों में तेज बारिश से ठंडक और बढ़ गई है। बुधवार रात से प्रदेश के कई जिलों में बारिश के बीच ओलावृष्टि और कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। गुरुवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में कोहरा छाया रहा।
चित्तौड़गढ़ में हुई 5 घंटे तक बारिश
चित्तौड़गढ़ जिले में करीब पांच घंटे तक लगातार बारिश हुई, जबकि जोधपुर में घने कोहरे के कारण एक फ्लाइट देरी से रवाना हो सकी। राज्य के कुछ इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि के चलते तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक, अलवर में न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। विभाग ने अगले दो दिनों तक हल्के बादल छाए रहने की संभावना जताई है, जिससे प्रदेश में ठंड और बढ़ने के आसार हैं।
राजस्थान के जैसलमेर, श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ जिलों में बारिश और घने कोहरे के कारण हवाई, सड़क और रेल यातयात काफी प्रभावित हुआ है। जिस वजह से लोगों को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है।