वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने दावा किया है कि US टैरिफ के बावजूद इस साल पिछले साल से ज्यादा एक्सपोर्ट होगा। दिल्ली में एक समारोह के दौरान गोयल ने कहा कि हमें अपना एक्सपोर्ट बास्केट और बड़ा करना होगा, ताकि किसी एक देश के एकतरफा फैसले का असर ना पड़े। गोयल को उम्मीद है कि GST रिफॉर्म से घरेलू डिमांड को भी बूस्ट मिलेगा। गोयल ने आगे कहा कि अभी तक किसी सेक्टर ने रोना-धोना नहीं किया है। पिछले वित्त वर्ष में भारत का कुल निर्यात 824.9 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया। गोयल ने कहा कि सरकार निर्यात को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही कई उपाय लाएगी।