मल्लिकार्जुन खड़गे के घर डिनर पर जुटेंगे INDIA ब्लॉक के सांसद, वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर होगी चर्चा

INDIA: सोमवार को होने वाले डिनर का उद्देश्य सांसदों के बीच एकता को और मजबूत करना है। इसी दिन सभी विपक्षी नेता संसद से चुनाव आयोग कार्यालय तक मार्च निकालकर चुनाव में कथित धोखाधड़ी के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराएंगे

अपडेटेड Aug 10, 2025 पर 12:21 PM
Story continues below Advertisement
विपक्ष का आरोप है कि SIR प्रक्रिया से कई पात्र मतदाताओं को उनके मताधिकार से वंचित किया जा रहा है

INDIA Alliance: विपक्षी 'INDIA' गठबंधन के नेताओं ने वोटर लिस्ट में कथित गड़बड़ी और चुनाव में धोखाधड़ी के मुद्दे पर अपनी एकजुटता दिखाने का फैसला किया है। इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सोमवार को गठबंधन के सांसदों के लिए एक डिनर का आयोजन कर रहे हैं। इस रात्रिभोज के बाद सभी सांसद संसद से चुनाव आयोग कार्यालय तक मार्च निकालेंगे।

'वोट चोरी मॉडल' के खिलाफ एकजुटता

विपक्षी दल बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) को लेकर लगातार विरोध कर रहे हैं। उनका आरोप है कि इस प्रक्रिया से कई पात्र मतदाताओं को उनके मताधिकार से वंचित किया जा रहा है। हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी 'वोट चोरी मॉडल' का हवाला देते हुए बीजेपी और चुनाव आयोग के बीच कथित सांठगांठ का आरोप लगाया था। उन्होंने एक प्रेजेंटेशन के जरिए यह समझाने की कोशिश की थी कि कैसे चुनावों में धांधली की जा रही है।


राहुल गांधी के आवास पर हुई थी महत्वपूर्ण बैठक

यह डिनर ऐसे समय में आयोजित किया जा रहा है, जब कुछ ही दिन पहले 'INDIA' ब्लॉक के शीर्ष नेताओं ने राहुल गांधी के आवास पर एक बैठक की थी। लोकसभा चुनावों के बाद यह पहली बड़ी बैठक थी, जिसमें 25 पार्टियों के नेता शामिल हुए थे। इस बैठक में खड़गे, सोनिया गांधी, शरद पवार, फारूक अब्दुल्ला, तेजस्वी यादव, उद्धव ठाकरे और अखिलेश यादव जैसे प्रमुख नेता मौजूद थे। सभी नेताओं ने मिलकर चुनावी धांधली के खिलाफ एक संयुक्त मोर्चा बनाने का संकल्प लिया था।

डिनर के बाद चुनाव आयोग तक होगा मार्च

सोमवार को होने वाले डिनर का उद्देश्य सांसदों के बीच एकता को और मजबूत करना है। इसी दिन सभी विपक्षी नेता संसद से चुनाव आयोग कार्यालय तक मार्च निकालकर चुनाव में कथित धोखाधड़ी के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराएंगे। विपक्ष का कहना है कि वे लोकतंत्र को बचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग करते रहेंगे।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Aug 10, 2025 12:09 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।