Get App

पालतू कुत्ते को संसद में लेकर पहुंच गई कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी, BJP ने किया विरोध; बोली- 'जानवर से क्या नुकसान है?'

Renuka Chowdhury: रेणुका चौधरी ने संसद परिसर में अपने पालतू जानवर को लाने के सवाल पर कहा कि, 'सरकार को जानवर पसंद नहीं हैं। अगर कोई छोटा, हानिरहित जानवर अंदर आ जाता है तो क्या नुकसान है?

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 3:06 PM
पालतू कुत्ते को संसद में लेकर पहुंच गई कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी, BJP ने किया विरोध; बोली- 'जानवर से क्या नुकसान है?'
BJP सांसद जगदम्बिका पाल ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, 'रेणुका चौधरी एक कुत्ते को संसद में लाईं। उन पर कार्रवाई होनी चाहिए

Congress MP Renuka Chowdhury: देश में पिछले कई दिनों से कुत्तों को लेकर बहस जारी है, वहीं कई जगह प्रदर्शन भी हुए है। इसी बीच संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी सोमवार को अपने पालतू कुत्ते को संसद भवन परिसर में ले आईं। इस पर भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने कड़ी आपत्ति जताई। वहीं अपने पालतू जानवर को लाने के सवाल पर रेणुका चौधरी ने इसका बचाव किया। बता दें कि संसद में विपक्ष SIR को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है जिससे सदन में पहले से ही तनाव था।

BJP सांसद जगदम्बिका पाल ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, 'रेणुका चौधरी एक कुत्ते को संसद में लाईं। उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।' उन्होंने कहा कि 'कुछ संसदीय विशेषाधिकार होने का मतलब यह नहीं है कि उनका दुरुपयोग किया जा सकता है।'

सरकार को जानवर पसंद नहीं हैं: रेणुका चौधरी

रेणुका चौधरी ने संसद परिसर में अपने पालतू जानवर को लाने के सवाल पर कहा कि, 'सरकार को जानवर पसंद नहीं हैं। अगर कोई छोटा, हानिरहित जानवर अंदर आ जाता है तो क्या नुकसान है?' उन्होंने कहा कि कुत्ता कोई खतरा पैदा नहीं करता है और वह केवल गाड़ी के अंदर उनके साथ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें