Congress MP Renuka Chowdhury: देश में पिछले कई दिनों से कुत्तों को लेकर बहस जारी है, वहीं कई जगह प्रदर्शन भी हुए है। इसी बीच संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी सोमवार को अपने पालतू कुत्ते को संसद भवन परिसर में ले आईं। इस पर भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने कड़ी आपत्ति जताई। वहीं अपने पालतू जानवर को लाने के सवाल पर रेणुका चौधरी ने इसका बचाव किया। बता दें कि संसद में विपक्ष SIR को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है जिससे सदन में पहले से ही तनाव था।
