Vice President Election 2025: नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने अपने पद की शपथ ले ली है। चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन ने शुक्रवार (12 सितंबर) को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ समेत अन्य दिग्गज भी मौजूद रहें। धनखड़ पद छोड़ने के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आए। लाल कुर्ता पहने राधाकृष्णन ने ईश्वर के नाम पर अंग्रेजी में शपथ ली।