PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लाल किले से कहा कि भारत को 'दाम कम, दम ज्यादा' के मंत्र के साथ उच्च गुणवत्ता वाले, किफायती उत्पादों को बनाने पर ध्यान देना चाहिए। मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य एक समृद्ध, आत्मनिर्भर राष्ट्र का निर्माण करना है जो स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का सम्मान करता है। मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए यह चेतावनी भी दी कि किसी भी देश की दूसरों पर अत्यधिक निर्भरता उसकी संप्रभुता और सामर्थ्य को कमजोर कर सकती है।
