Delhi AQI Today: देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार, 23 दिसंबर की सुबह दिल्ली-एनसीआर के लोग एक बार फिर जहरीली धुंध की चादर में लिपटे नजर आए, जहां हवा की गुणवत्ता (AQI) 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है। सुबह 5:30 बजे दिल्ली का औसत AQI 408 दर्ज किया गया, जिसने न केवल स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा पैदा कर दिया है, बल्कि लो विजिबिलिटी के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात को भी बुरी तरह प्रभावित किया है। ठंड और कोहरे की दोहरी मार ने दिल्लीवालों की मुश्किलों को दोगुना कर दिया है।
