Delhi AQI Today: दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए आज सुबह एक राहत भरी खबर आई है। प्रदूषण के स्तर में सुधार को देखते हुए प्रशासन (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर से GRAP-4 की पाबंदियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। इसका मतलब है कि अब ट्रकों की एंट्री और निर्माण कार्यों पर लगी सख्त पाबंदी हट गई है। हालांकि, प्रदूषण कम होते ही अब 'कोहरे' ने मोर्चा संभाल लिया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया है, जिससे सड़क और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है।
