Delhi Pollution: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बुधवार (22 अक्टूबर) को आम आदमी पार्टी (AAP) पर राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के लिए दिवाली को बलि का बकरा बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष का यह बयान एक "खास वोट बैंक" को खुश करने की चाल है। इसके तहत दीयों और पटाखों सहित त्योहार की परंपराओं पर प्रतिबंध लगाने की मांग की जा रही है।
