Get App

Delhi AQI: 'उन्हें एक खास वोट बैंक को खुश करना है'; दिल्ली में प्रदूषण को लेकर BJP का AAP पर आरोप

Delhi Pollution: दिवाली के कारण बढ़ते प्रदूषण पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि यह पटाखों की वजह से नहीं है। AAP की पूरी ताकत लगी है यह साबित करने के लिए कि दिल्ली में प्रदूषण दिवाली की वजह से है। उनका पूरा ध्यान इसी पर है क्योंकि उन्हें एक खास वोट बैंक को खुश करना है। वे दिवाली पर प्रतिबंध लगाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 22, 2025 पर 4:00 PM
Delhi AQI: 'उन्हें एक खास वोट बैंक को खुश करना है'; दिल्ली में प्रदूषण को लेकर BJP का AAP पर आरोप
Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण को लेकर आम आदमी पार्टी पर बीजेपी ने बड़ा आरोप लगाया है

Delhi Pollution: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बुधवार (22 अक्टूबर) को आम आदमी पार्टी (AAP) पर राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के लिए दिवाली को बलि का बकरा बनाने का आरोप लगायाउन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष का यह बयान एक "खास वोट बैंक" को खुश करने की चाल है। इसके तहत दीयों और पटाखों सहित त्योहार की परंपराओं पर प्रतिबंध लगाने की मांग की जा रही है।

सिरसा ने एक खास वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण की राजनीति करने के लिए AAP की आलोचना की और उस पर हिंदू त्योहारों और सनातनियों को निशाना बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण के लिए दिल्ली सरकार द्वारा किए जा रहे क्लाउड सीडिंग और अन्य प्रदूषण निवारण प्रयासों के बारे में भी विस्तार से बात की।

दिवाली के कारण बढ़ते प्रदूषण पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने ANI से कहा, "यह पटाखों की वजह से नहीं है... AAP की पूरी ताकत लगी है यह साबित करने के लिए कि दिल्ली में प्रदूषण दिवाली की वजह से है। उनका पूरा ध्यान इसी पर है क्योंकि उन्हें एक खास वोट बैंक को खुश करना है। वे यह कहकर दिवाली पर प्रतिबंध लगाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं कि दीये जलाने और पटाखे फोड़ने से धुआं निकलता है।"

मनजिंदर सिंह सिरसा ने न्यूज एजेंसी से कहा, "DPCC और CPCB के आंकड़ों के मुताबिक दिवाली से एक रात पहले AQI 345 था। यह पिछले सालों के मुकाबले कम है। 2020 में यह 414 था, 2021 में यह 382 है... हमारे समय में यह 345 था। दीपावली पर पटाखे जलने के बाद यह 356 हो गया यानी 11 अंकों की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल पटाखों पर प्रतिबंध लगा था।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें