Delhi Blast Case: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दिल्ली के लाल किले के पास विस्फोटक से भरी कार चलाने वाले सुसाइड बॉम्बर डॉ उमर उन नबी को कथित तौर पर पनाह देने के मामले में फरीदाबाद के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 10 नवंबर को दिल्ली में लाल किले के बाहर जिस कार में विस्फोट हुआ था, उसे नबी चला रहा था। इस विस्फोट में 15 लोगों की मौत हो गई थी। NIA के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि एजेंसी ने हरियाणा के फरीदाबाद के धौज निवासी सोएब को दिल्ली आतंकी बम विस्फोट से पहले आतंकवादी उमर उन नबी को साजो-सामान मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
